पटना। आगामी 2 से 5 जून तक भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल बेसबॉल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (बालक वर्ग) में भाग लेने वाली बिहार बेसबॉल बालक टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम का नेतृत्व देवांग कुमार को सौंपी गई है। इस मौके पर अमरेंद्र कुमार चुन्नू, बिहार बेसबॉल-सॉफ्टबॉल संघ के सचिव ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कार्तिक कुमार मेहता, उमाशंकर, मीडिया प्रभारी निशांत मोहन, राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनू कुमार सिंह, आशुतोष कुमार तिवारी, कुंदन कुमार ने टीम को अपनी शुभकामना दी है। इस बात की जानकारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दी।
टीम इस प्रकार है-
देवांग कुमार (पटना), शौर्य राज (पटना), बंटी कुमार (कटिहार), वैभव कुमार (बेतिया), व्योम कुमार (पटना), रितिक कुमार (पटना), हैप्पी कुमार (बेगूसराय), अनुराग राणा (समस्तीपुर), अनिकेत कुमार (बेगूसराय),अंकित कुमार (बेगूसराय), आशुतोष साहा (मुजफ्फरपुर), जय सिंह (मुजफ्फरपुर, सन्नी कुमार (पटना)। कोच-रितुराज सिंह, मैनेजर-अजीत कुमार प्रसाद।




