पटना। दरभंगा में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली 13वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) में भाग लेने वाली बिहार पुरुष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम के चयन के लिए एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन एक सितम्बर को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट (बेगूसराय) में किया जायेगा।
चयन प्रतियोगिता के लिए गठित आयोजन समिति के अध्यक्ष मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, किलकारी बाल केन्द्र बीहट के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा सिंह को उपाध्यक्ष, बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह को संयोजक तथा बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में राज्य संघ से मान्यता प्राप्त जिला,संगठन व संस्थानों के पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी।
चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष व महिला खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड का फोटोकॉपी/मूलप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे।