छपरा, 27 दिसंबर। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में छपरा में चल रही राष्ट्रीय एसजीएफआई बालिका अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार और झारखंड का विजय अभियान जारी है। बुधवार को खेले गए मैच में बिहार ने छत्तीसगढ़ को 7-0 से जबकि झारखंड ने आईबीएसओ को 12-0 से हराया। बंगाल ने गोवा को 3-0 से मात दी।
बिहार बनाम छत्तीसगढ़
इस मैच में बिहार की ओर से प्रिया कुमारी ने 5वें और 19वें, निक्की कुमारी ने 18वें, 34वें, 40वें, 54वें मिनट में गोल दागा। बिहार की ओर एक और गोल शिबू कुमारी ने 46वें मिनट में किया। मैच के रेफरी हर्षित आनंद, अलीमुद्दीन, रौशन गुप्ता और शंभु पांजियाल थे।
झारखंड बनाम आईबीएसओ
झारखंड की ओर से गोल सोनिीत सोरेन ने तीसरे, काजल कुमारी ने चौथे,18वें, 19वें, 36वें और 47वें, अनिता डुंगडुंग ने 11वें, 16वें, 39वें, बबीता कुमारी ने 15वें, 20वें मिनट में गोल दागा। शैलिना डुंगडुंग ने 38वें मिनट में गोल किया। मैच के रेफरी रजनीश कुमार, शंभु, शंकर कुमार सिंह, नौशादुल हसन थे।
बंगाल बनाम गोवा
बंगाल की ओर से राखी मंडल ने 40वें, 52वें और सागरिका ने 70वें मिनट में गोल दागे। इस मैच के रेफरी रामरक्षा यादव, देवराज, रजनीश कुमार और इरशाद मलिक थे।

