पटना, 11 दिसंबर। वीमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी बिहार को हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड ने बिहार को 124 रन से हराया। उत्तराखंड के 6 विकेट पर 157 रन के जवाब में बिहार टीम 33 रन पर ऑल आउट हो गई।
मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमखाना, कांदिवली स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाये। राघवी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। बिहार की ओर से प्रगति सिंह ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम 15 ओवर में 33 रन पर ऑल आउट हो गई। एक मात्र विशालाक्षी ही दोहरे अंक में पहुंच पाई। उन्होंने 14 रन बनाये। ममता कुमारी पटेल, निक्की कुमारी, रचना सिंह, प्रीति कुमारी (नाबाद 0) और रिशु का खाता नहीं खुला। उत्तराखंड की पूजा राज ने 7 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
उत्तराखंड : 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन, अंजलि गोस्वामी 23, राघवी 41,नीलम 20, कंचन परिहार नाबाद 27, नंदनी कश्यप 10, प्रेमा नाबाद 23 बिहार गेंदबाजी : प्रगति सिंह 3/25, अर्पणा कुमारी 1/35, रिशु 1/19,रचना सिंह 1/25
बिहार : 15 ओवर में 33 रन पर ऑल आउट, प्रीति 5, विशालाक्षी 14, वैदही यादव 1, ममता कुमारी पटेल 0, निक्की कुमारी 0, प्रगति सिंह 4, अर्पणा कुमारी 2,रचना सिंह 0, प्रीति कुमारी नाबाद 0, शिल्पी 2, रिशु 0, राघवी 1/11, सफीना 2/3, प्रेमा 2/7, पूजा राज 4/7