आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू जबकि जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम जीती।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने अवेंचर क्रिकेट क्लब ग्रीन को 126 रन जबकि भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने हाईटेक क्रिकेट क्लब को 36 रनों से हराया।
सीनियर डिवीजन में आज भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू का मुकाबला अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन से प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर हुआ। मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। रित्विज राज ने शानदार 68 रन, गुलशन कुमार ने नाबाद 43 रन, हिमांशु सिंह ने 16 रन और आकाश कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया।
अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ओम कुमार ने सर्वाधिक 2 विकेट एवं अंकित कुणाल और नीतीश में एक-एक विकेट प्राप्त किया।
210 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन की पूरी टीम 20 ओवर में 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने यह मैच 126 रनों से जीत लिया। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से शाहबाज, मनीष ,राकेश और अमित राठौर ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। अंपायरिंग की भूमिका में स्टेट पैनल के अंपायर लक्ष्य मंथन एवं अविनाश गौतम थे, स्कोरिंग अमृतेश ने की।
जैन कॉलेज के मैदान पर जूनियर डिवीजन में आज भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन का मुकाबला हाईटेक क्रिकेट क्लब से सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। विशेष ने 43 रन, अजय सम्राट ने 23 रन और प्रथम कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया। हाईटेक क्रिकेट की तरफ से विवेक चंदन और सुधांशु ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मात्र 79 रनों के योग पर धराशाई हो गई। इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया। हाईटेक क्रिकेट की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने 18 रन सुधांशु ने 24 रन, और चंदन ने 16 रनों का योगदान किया।
भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संदीप ने सर्वाधिक चार विकेट ओमप्रकाश और अभिनव ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। मैच की अंपायरिंग अग्निवेश एवं कुंदन ने की जबकि स्कोरिंग रितिक ने की। इसकी जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।