आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को भोजपुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने हाईटेक क्रिकेट क्लब को 202 रनों से पराजित किया।
सोमवार की सुबह मैच का उद्घाटन संघ के सचिव विनीत कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीता हाईटेक के कप्तान ने और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर के मैच में 6 विकेट पर 262 रन बनाए। रवि ने 62, दीपू चौहान ने 54, आकाश ने 37 और अमन ने 35 रनों का योगदान दिया।



Also Read : क्रिकेटर चंदन सिंह पूर्णिया में खोल रहे हैं अति आधुनिक क्रिकेट एकेडमी, जनवरी में होगी इसकी शुरुआत

जवाब में खेलने उतरी हाईटेक क्रिकेट अकादमी जितेंद्र कीे घातक गेंदबाजी के कारण बड़ी जीत दर्ज की। हाईटेक की तरफ से मनीष ने 23 रन बनाए। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र 5 विकेट और सौरभ ने 3 विकेट प्राप्त किए। इस तरह भोजपुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने 202 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। आज के मैच के अंपायर कुणाल कुमार और अशोक कुमार से जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश मौजूद थे। मैच के दौरान संघ के सचिव विनीत कुमार राय, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी वरुण राज, राजीव कुमार मौजूद थे। कल का मैच होप क्रिकेट अकादमी और लिटिल चैंप्स के बीच खेला जाएगा।