आरा, 11 अप्रैल। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार यानी 11 अप्रैल को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने आरा क्रिकेट अकादमी बी को 25 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी ग्रीन की टीम ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। बिहिया क्रिकेट अकादमी की तरफ से अंकित ने सर्वाधिक 84 रन, राज ने 22 रन और आदित्य ने 12 रनों का योगदान किया। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने सर्वाधिक पांच विकेट, शिवांश ने दो विकेट तथा हेमंत एवं आयुषदीप ने एक-एक विकेट लिया।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 29 ओवर में 182 रन बनाकर आउट हो गई। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से आयुष दीप में सर्वाधिक 78 रन, वैभव ने 14 रन, कृष ने 19 रन, पवन ने 17 रन, अभिषेक प्रथम ने 11 रन एवं अभिषेक द्वितीय ने 12 रनों का योगदान किया।
इस प्रकार बिहिया क्रिकेट अकैडमी ग्रीन ने मैच 25 रनों से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक नैतिक एवं शशांक थे ,स्कोरिंग अमृतेश ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव, सीनियर खिलाड़ी, भोजपुर जिला हेमन ट्रॉफी के खिलाड़ी एवं अंडर-19 टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे। कल का मैच जूनियर डिवीजन में बिहिया क्रिकेट अकैडमी ग्रीन बनाम सीएबी ग्रीन के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी।