पटना। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 9 विकेट से हरा स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया।
अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सीएबी की टीम 15.1 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। आदर्श ने चार चौका व 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाये। सुशील ने 7 रन देकर 4, समरेश ने 6 रन देकर 3 और रितिक सिंह ने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ने 12.3 ओवर में एक विकेट पर 103 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रकाश ने चार चौका व 3 छक्का की मदद से 42, अनुकूल ने दो चौका व 3 छक्का की मदद से 30, रौशन ने तीन छक्का की मदद से 18 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने। यशश्वी ने 0 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के सुशील को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


