आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Cricket League) में मंगलवार को खेले गए मैच में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने आरा क्रिकेट एकेडमी ए को 15 रनों से हराया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। हर्ष ने सर्वाधिक 65 रन और समीर ने 50 रनों का योगदान किया। आरा क्रिकेट एकेडमी ए की तरफ से आकाश और मंटू ने 3-3 विकेट, अनुज, अमित को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट एकेडमी ए की टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। आकाश ने सर्वाधिक 32 रन, अनुज ने 28 रन और अभिनव ने 21 रनों का योगदान किया। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की तरफ से सोनू को दो विकेट, उत्तम, हिमांशु, सुजीत और अविनाश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने यह मैच 15 रनों से जीत लिया। आज के मैन ऑफ द मैच हर्ष रहे। मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय, स्टार फ्रेंड्स के सचिव सुनीत सिन्हा, सीनियर खिलाड़ी आकाश कुमार स्टेट पैनल के अंपायर संजीव तिवारी उपस्थित थे।
आज के मैच के निर्णायक जितेंद्र कुमार एवं सूरज श्रीवास्तव थे, स्कोरिंग अमर ने की। बुधवार को सीनियर डिवीजन में महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी बी के बीच एवं जैन कॉलेज के मैदान पर जूनियर डिवीजन में वाई एम सी सी बनाम यू सी सी ग्रीन के बीच मैच प्रातः 9:00 शुरू होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।