पूर्णिया। शहर के ग्रीन वैली क्रिकेट ग्राउंड पर संपन्न डिजायर क्रिकेट लीग का खिताब डिजायर स्ट्राइकर ने जीत लिया।
फाइनल मुकाबले में डिज़ायर स्ट्राइकर ने डिज़ायर सिक्सर 129 रनों से हराया।
टॉस डिज़ायर स्ट्राइकर के कप्तान भास्कर दूबे ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाये। भास्कर दुबे ने शानदार 109 रन और ऋषि पराशर ने 20 रन बनाये।
डिजायर सिक्सर की ओर से मनीष ने 4, दीपक ने 2 विकेट हासिल किया।
222 रनों का पीछा करते हुए डिजायर सिक्सर की टीम 27 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 93 रन ही बनाये। शिवम सिंह ने 41 रन बनाये। डिज़ायर स्ट्राइकर के ओर से कृष्णा ने 4 विकेट औऱ भास्कर दूबे ने 3 विकेट लिये।
आज के मैच के मैन आफ द मैच का खिताब भास्कर दुबे को इस्तियाक अहमद के हाथों दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्री शशांक शेखर के हाथों भास्कर दूबे को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज का खिताब भास्कर दूबे को इरशाद आलम के हाथों दिया गया। बेस्ट गेंदबाज के खिताब डिज़ायर स्ट्राइकर के ऋषि प्रसार को मंजर मोहसीन के हाथों समानित किया गया।
उप विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी विनय चौरसिया और शशांक सिंह के हाथों दिया गया। विजेता को शुसम कुंडु एवं सर्वेश जी के हाथों पुरस्कार दिया गया।
आज मुख्य निर्णायक की भूमिका में बिहार क्रिकेट संघ के मान्यता प्राप्त अम्पायर नैय्यर अली एवम श्री सुधांशु शेखर थे। स्कोकर प्रीतम कुमार थे।
ऑर्नाजिंग कमिटि के सदस्यों ने बताया कि यह लीग मैच 17/12/2020 को शुरू हुआ जिसमें कुल 6 टीमों ने भाग लिया और कुल 16 मैच खेला गया।
आज के विजेता और उप विजेता को मेडल बालेश्वर मिश्रा एवं प्रशांत मिश्रा के हाथों दिया गया। इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए काफ़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस लीग को सफल बनाने में अहम भूमिका में विनय चौरसिया, इरशाद आलम, निशांत सहाय, इस्तियाक अहमद ने निभाया।