बांका। शहर में खेली जा रही विशंभर चौधरी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता भागलपुर ने मुजफ्फरपुर को छह विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर खेल कर 5 विकेट पर मुजफ्फरपुर की टीम 141 रन ही बना पाई। मुजफ्फरपुर की ओर से अमन ने 43, भरत ने 39, आदित्य ने 27 रन बनाये।
भागलपुर की ओर से सूर्यवंश ने दो, सचिन ने दो और चंदन ने एक विकेट चटकाये।

142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 15 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यवंश ने छक्का मारकर भागलपुर को विजयी दिलाई। भागलपुर की ओर से कप्तान बासुकीनाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन, सचिन कुमार ने 43 रन, अभिषेक ने 19 रन, सूर्यवंश ने 9 रन बनाये।

मुजफ्फरपुर की ओर से राहुल ने दो, नमन ने 1 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच रहे सचिन कुमार।