भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम भागलपुर में आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 (अंगिका जॉन) में भागलपुर की टीम शिरकत करेगी। इसके लिए सोमवार (07-12-2020) को भागलपुर जिला क्रिकेट टीम (सीनियर) के चयन के लिए ट्रायल के पहले दिन का आयोजन सुबह 9:00 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में किया गया।
इस चयन ट्रायल में उन्हीं खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो पिछले साल भागलपुर जिला के लिए हेमन ट्रॉफी खेल चुके हैं या उस टीम के सदस्य खिलाड़ी रहे। साथ ही जिला ‘ए’ डिवीज़न क्रिकेट लीग खेलने वाले 8 टीमों के उन तीन खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल होने दिया गया, जिन्हें क्लब के सचिव ट्रायल देने के लिए अधिकृत किया था। पहले दिन ट्रायल में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, पूर्व क्रिकेटर अमरेश कुमार उर्फ ललन दा, संयोजक मो. फारूक आजम, मुख्य चयनकर्ता डाॅ. जयशंकर ठाकुर, जगदीश शर्मा, बीडीसीए कार्यालय सचिव बैद्यनाथ मिश्रा, गुड्डू पांडे, करूण सिंह, धर्मजय आदि थे।







