भागलपुर, 5 मार्च। स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भागलपुर जिला क्रिकेट लीग का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर क्रिकेट क्लब ने 125 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ भागलपुर क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर भागलपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए।
भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। सचिन भारद्वाज एवं अमित कुमार ने क्रमशः 41-41 रन बनाए। रणधीर वर्मा की ओर से गेंदबाजी में तुषार ने 3, सोमू एवं हिमांशु ने क्रमशः2-2 विकेट लिया।
जवाब में रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब में 25.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाए। रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब की ओर से सोमू एवं अभिराज ने क्रमशः 27-27 रन बनाए। तुषार ने 15 रनों का योगदान दिया।
भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार एवं सचिन भारद्वाज ने क्रमशः 2-2 विकेट लिया। विशाल कुमार ने 1 विकेट लिया। आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और संजय कुमार थे। स्कोरर शिवम कुमार थे।
सेमीफाइनल लाइनअप
7 मार्च : यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब बनाम बरहेपुरा क्रिकेट क्लब
8 मार्च : भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम यूनाइटेड क्रिकेट क्लब
10 मार्च : फाइनल