19 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

भागलपुर बी डिवीजन क्रिकेट लीग : राकेश, संजू व राजेश की आंधी में उड़ गया उड़ान

भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को ग्राउंड नंबर -1 (सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम) पर टीएनबी शिवपुनम क्लब ने उड़ान क्रिकेट क्लब को 208 रनों से पराजित कर दिया। दूसरे तरफ ग्राउंड नंबर – 2 (सैंडिस कंपाउंड का बाहरी मैदान) पर कर्ण क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 22 रनों से पराजित कर दिया। खराब मौसम के कारण दोनों मैचों को अंपायर के निर्णय के बाद 30 ओवर से घटाकर 20 ओवर कर दिया गया।

विजेता टीएनबी शिवपुनम क्लब के खिलाड़ी।

128 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले टीएनबी शिवपुनम क्लब के बल्लेबाज राकेश काजू।

ग्राउंड नंबर – 1 पर उड़ान क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीएनबी शिवपुनम क्लब की टीम ने 20 ओवर में 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राकेश काजू ने 66 गेंदों पर नाबाद 128 रनों की शानदार पारी खेली। संजू ने 34 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की तेज पारी खेली। नीतीश ने 1 विकेट लिये। 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ान की टीम 10.3 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋतिक ने 15 और अखिलेश ने 13 रनों की पारी खेली। राजेश भारती ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिये। धर्मेंद्र और वरुण ने क्रमश: दो-दो विकेट लिये। अंपायर की भूमिका धर्मजय और सचिन भारद्वाज ने निभाई। स्कोरर अंकित थे।

85 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले टीएनबी शिवपुनम क्लब के बल्लेबाज संजू।


दूसरे तरफ ग्राउंड नंबर – 2 पर कर्ण क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम 20 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में शिवपूजम ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। अवनीश ने 19 रन बनाए। आशीष ने 3 विकेट, विवेक और दीपक ने क्रमश: दो-दो विकेट लिये। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब टीम 18.1 ओवर में 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। अमरेश ने 28, अनुपम ने 23 रन बनाए। गौरव दीपक ने क्रमश: तीन-तीन विकेट लिये। शिवपूजम ने दो विकेट लिये।  ग्राउंड नंबर – 2 पर अंपायर की भूमिका संजय और विवेक ने निभाई। स्कोरर आकाश थे।

विजेता कर्ण क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी।

बुधवार के मैच
ग्राउंड नंबर -1 (सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम) : शहवाज क्रिकेट क्लब बनाम खंजरपुर क्रिकेट क्लब
ग्राउंड नंबर – 2 (सैंडिस कंपाउंड का बाहरी मैदान) : लूसीड क्रिकेट क्लब बनाम खरमनचक क्रिकेट क्लब

इसे भी पढ़ें
कटिहार जिला क्रिकेट लीग में सन्नी की जीत में सुमित मैन ऑफ द मैच
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में बिहार बनाम पुडुचेरी मुकाबला ड्रॉ

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights