गंगौर हरलाखी (मधुबनी)। स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति व बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त गंगौर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तिम लीग मैच में बेनीपट्टी बुल्स की टीम ने मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
सोमवार को खेले गए मैच में बेनीपट्टी बुल्स टीम के कप्तान शिवम गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाया। मुकेश ने 4 रन, अविनाश ने 17 रन, कप्तान शिवम गुप्ता ने 23 रन, नरेश ने 24 रन, इरशाद ने 18 रन, प्रमोद यादव ने 26 रन और मुकेश कुमार व छोटू ने नाबाद 6-6 रन बनाया।
मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम के गेंदबाज नीरज त्यागी और फैज ने 2-2 विकेट, इकवाल और गौरव कुमार पम्मी ने 1-1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन ही बनाया। कप्तान रंजीत चौधरी ने 64 रन, राकेश कुमार गुड्डू ने 28 रन, राजा ने 29 रन, सुमित मिश्रा ने 2 रन, शिवम ने 5 रन, रवि ने 5 रन और नीरज त्यागी नाबाद ने 1 रन बनाया।
बेनीपट्टी बुल्स टीम के गेंदबाज ईरशाद ने 3 विकेट, प्रमोद यादव ने 2 विकेट, मुकेश कुमार छोटू, गौतम और नरेश ने 1-1 विकेट लिया।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह , अनिल यादव , व्रजेश मिश्रा ,स्कोरर मनीष राज , चन्दन महतो, कॉमेंटेटर आर जे शमीर आजाद, विजय ठाकुर थे।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेनीपट्टी बुल्स टीम के ईरशाद वारसी को, वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार नरेश सहनी और वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार रंजीत चौधरी को प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट कमिटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर ने बताया कि मंगलवार को पहला सेमीफाईनल मैच फुलपरास पैंथर्स बनाम जयनगर वुल्प्स टीम के बीच होगा। मौके पर अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव राघवेंद्र रमन, संयुक्त सचिव देवेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, शुभम श्रीवास्तव, अनिल कुमार सोनू , डॉ वी के यादव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।