बेगूसराय, 14 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप जी के उद्घाटन मुकाबले में बेगूसराय ने जमुई को सात विकेट से हराया।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए मैच में जमुई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जमुई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। जमुई की ओर से कुमार राहुल ने 28 और मयंक मेहता ने 17 रन बनाए।
बेगूसराय की ओर से राम बिनीत सरन ने 4 विकेट, कृष्णा ने 3 विकेट, अभिषेक झा ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम 12 ओवर में मात्र 3 विकेट खो कर 115 रन बना कर बेगूसराय ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
बेगूसराय की ओर से कप्तान दानिश आलम ने 30 गेंदों में 57 रन बनाए और मुरारी ने 27 गेंदो में 38 रन की पारी खेली।
जमुई की ओर से शिव सिन्हा ने 2 विकेट प्राप्त किये और मयंक मेहता ने 1 विकेट प्राप्त किये। इस तरह से बेगूसराय ने जमुई को 7 विकेट से पराजित किया।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के कप्तान दानिश आलम को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह ने प्रदान किया।
अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे।
इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतीक भानु, सोभित पासवान, निराला कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला बांका और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 31.1 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट, विशाल 10, कुमार राहुल 28, मयंक मेहता 17, आकि फाज 14, अतिरिक्त 25, राम विनीत शरण 4/34, अभिषेक झा 2/31, संजीत 1/13, किशन कुमार 3/9
बेगूसराय : 11.3 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन, दानिश आलम 57, मुरारी कुमार 38, आदित्य सोनी नाबाद 13,
शिव सिन्हा 2/34, मयंक 1/14