बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग मैच में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर को 4 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से इस्तांबुल इस्लाम ने 34, कप्तान पल्लव ने 28 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि मेहता ने तीन, हर्षित पाराशर ने दो विकेट झटके।
जवाब में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 29वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से पंकज कुमार ने 78 रन और ऋषि मेहता ने 42 रन बनाये।
बेगूसराय नगर की ओर से कप्तान पल्लव ने 6 विकेट झटके।
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के पंकज को केमिस्ट्री पॉइंट के निदेशक सौरभ झा एवं बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार, विवेक कुमार, प्रेम रंजन पाठक, मोहम्मद शकील, रंजीत कुमार पासवान, मुकेश, पप्पू मौजूद थे। इस मैच के मुख्य अंपायर सनोज मेगगिल और संजीव रंजन थे।

