पटना। बेस्ट गोलकीपर नीतीश कुमार के शानदार प्रदर्शन की मदद से बेगूसराय को मात देकर पटना छठी बिहार राज्य जूनियर (बालक) हैंडबॉल में चैम्पियन बन गया।
भारद्वाज गुरुकुल पन्हास परिसर में रविवार को सम्पन्न प्रतियोगिता के फाइनल में पटना ने मेजबान टीम को 16-12 से पराजित किया। सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीमों पूर्णिया एवं भोजपुर को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। पहले सेमीफाइनल में बेगूसराय ने भोजपुर को 11-5 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में पटना ने रोमांचक मैच में पूर्णिया को मशक्कत के बाद 17-16 से हराया।
इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में बेगूसराय ने एसएसओ को 40-7, जहानाबाद को भोजपुर ने 15-12, पूर्णिया ने दरभंगा को 16-7 और पटना ने मुंगेर को 17-8 से हराया।
विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच बेगूसराय के मेयर उपेन्द्र कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने पुरस्कार वितरण किये। सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने किया।
