बेगूसराय, 24 जनवरी। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का खिताब बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। फाइनल में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डंडारी क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डंडारी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डंडारी की ओर से आशीष ब्राह्मण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन, जबकि अंकित ने 51 रन का योगदान दिया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में हर्ष ने 3 विकेट और हर्ष वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 38 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से हर्ष वर्मा ने 74 रन और अभिनव ने 71 रन की शानदार पारी खेली। डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में देवराज ने 2 विकेट और छोटू ने 1 विकेट लिया।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हर्ष वर्मा को मैन ऑफ द मैच, जबकि पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आशीष ब्राह्मण को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार सहित वीरेश निराला, कुमार विवेक, विश्वजीत कुमार, अबू बकर, राम कुमार, शोभित पासवान, भानु कुमार और जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।