नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जीएम केवीपी राव को उनका पद छोड़ने के लिए कह दिया है और राव ने बोर्ड को उनको भारतीय क्रिकेट में योगदान देने का मौका देने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनको निकाले जाने का दिन जीवन का सबसे अच्छा दिन है क्योंकि इससे उनको अपने पेशेवर हुनर को कहीं और जाकर दिखाने का मौका मिलेगा।
एएनआई के मुताबिक राव ने एक मेल किया है जिसमें लिखा, यह मेल आप सभी को इस बात की जानकारी देने के लिए है कि बीसीसीआई ने मुझे 22 दिसंबर 2020 को काम से निकालने का फैसला लिया है। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है क्योंकि इससे मुझे अपने पेशेवर हुनर को किसी और जगह जाकर दिखाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बीसीसीआई के राज्य संघ को धन्यवाद भी कहा कि घरेलू मुकाबलों के आयोजन में उनकी मदद की, साल 2018-19 जिसमें कि 2000 से ज्यादा मैच खेले गए। उन्होंने लिखा है, मैंने हमेशा ही अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश की और जिस भी तरह से अपना योगदान दे पाया इसको लेकर गर्व महसूस करता हूं।
आगे लिखा है, मुझे बीसीसीआई की तरफ से जो भी काम दिया गया इसको अच्छे से किया जिसमें भारत में दो विश्व कप 2013 महिला विश्व कप और 2016 का पुरुष टी20 विश्व कप रहा। मैंने टूर्नामेंट के ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर काम किया। यह कहने की जरूरत तो नहीं है कि दोनों ही आयोजन बेहद सफल रहे और काफी पेशेवर तरीके से कराए गए। इन 10 सालों में मैंने काफी कुछ सीखा जिसका मुझे भविष्य में काफी लाभ मिलेगा।