नईदिल्ली। देश में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट निलंबित करने का फैसला लिया है। इसमें मई-जून में होने वाला वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट (Vinoo Mankad Tournament) भी शामिल है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2021 के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और फिर घरेलू टूर्नामेंट कराने पर विचार किया जाएगा।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी को लेकर जय शाह ने कहा कि इस दौरान कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी इन परीक्षाओं का हिस्सा होंगे। ऐसे में मौजूदा स्थिति टूर्नामेंट कराने लायक नहीं है।
BCCI suspends all age-group tournaments with eye on Covid-19 situation
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/euRt5Weki7 pic.twitter.com/fTfRuOIAr1
इस संबंध में बोर्ड सचिव शाह ने राज्य क्रिकेट संघों को एक चिठ्ठी भी लिखी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस चिठ्ठी के हवाले से बताया कि मौजूदा हालात में अगर ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट कराया जाता है तो खिलाड़ियों को एक से दूसरे शहर में यात्रा करनी पड़ेगी, कड़े क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा और बायो सिक्योर बबल में रहना पड़ेगा, जो फिलहाल ठीक नहीं है।
शाह ने अपनी चिठ्ठी में लिखा है कि हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आईपीएल 2021 के बाद ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट के लिए सही विंडो तलाशी जाएगी। आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होना है।


