पटना। रात-दिन मेहनत कर खिलाड़ियों के लिए बेहतर ग्राउंड बनाने वाले ग्राउंड स्टॉफ को अपने मेहताना के लिए आमरण अनशन पर बैठना पड़ रहा है। यह सब हो रहा है बिहार क्रिकेट जगत में। पिछले साल व वर्तमान समय में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मोइनुल हक स्टेडियम में काम करने वाले ग्राउंड स्टॉफ सह क्रिकेटर मनीष अपने हक के लिए गुरुवार से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय के पास आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और शुक्रवार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय के गेट पर डटे दिखे। हालांकि कार्यालय बंद है। बीसीए के सारे कर्ता-धर्ता मीटिंग में व्यस्त हैं।

मनीष ने खेलढाबा.कॉम से बातचीत में कहा कि हमने बकाया मेहताना के लिए बीसीए के तमाम पदाधिकारियों से बात की पर अभी तक कोई हल नहीं निकला इसीलिए मजबूरी में आकर हमें यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज मीटिंग है हो सकता है क्रिकेट रहनुमाओं को हम पर दया आ जाए तो कुछ फैसला लें। उन्होंने कहा कि हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।





