पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में सबकुछ अपडेट और सही तरीके से चले यह संभव नहीं दिखता है। यों तो ये दो अधिकारी अजय नारायण शर्मा और प्रो नीरज सिंह संस्पेशन से मुक्त होकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बड़े ओहदे पर विराजमान किये गए हैं पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट (https://biharcricketassociation.com) पर अभी भी ये दोनों अधिकारी संस्पेंड ही हैं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा को एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है जबकि प्रो नीरज सिंह जीएम प्रशासन बनाये गए हैं।
आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो खुद ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाएं और सस्पेंशन लिस्ट की जो कैटेगरी है उसमें जाकर देख लें। इनके साथ कई अन्य नाम भी इसमें शामिल हैं। खेलढाबा.कॉम यह नहीं कहता है कि कौन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सही है या गलत है। साथ ही कौन सी वेबसाइट सही या गलत है। यह फैसला करना संबंधित फोरम को करना है या देखना है।
अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी खेमे द्वारा चलाई जा रही बेवसाइट पर https://biharcricketassociation.com/suspension_list टंगी यह यह है उस संस्पेंशन लिस्ट की कॉपी

क्लिक कर देखें 29 जुलाई की Sports की खबरें








