पटना। बिहार क्रिकेट संघ के सचिव गुट के द्वारा बेगूसराय में आयोजित जोनल T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवां मैच सेंट्रल जोन बनाम साउथ जोन के बीच खेला गया।
सेंट्रल जोन के कैप्टन अनुनय नारायण सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
नटवर सिंह ने 37 गेंदों पर 47, संतोष कुमार ने 45 गेंदों पर 54 रन की धमाकेदार पारी खेली। निखिल ने 12 रन का योगदान दिया और इस तरह निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बने।
साउथ जोन के गेंदबाज सागर तिवारी, हर्षित, विकी कुमार और आकाश कुमार ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन के बल्लेबाजों ने 17.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। साउथ जोन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पंकज वर्मा ने 57 गेंदों पर नाबाद 69 रन, नितिन राय ने 31 गेंदों पर 53 रन बनाए और सागर तिवारी ने नाबाद 9 रन बनाए। साउथ जोन की ओर से गेंदबाज शशिभूषण और सुप्रीत ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच पंकज वर्मा को मिला । अंपायर प्रवीण कुमार सिन्हा और राहुल थे। ऑफ लाइन स्कोरर राहुल कुमार ,और ऑनलाइन स्कोरर विश्वजीत थे ।
आज के मैच का खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मनरेगा पीओ डॉ संजय कुमार सिंह, लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह, मुंगेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमिताभ जी, बीसीए के आब्जर्वर सौरव चक्रवर्ती, राशिद खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आजाद ,संयुक्त सचिव बंटी कुमार ,बसंत भास्कर,सरवन,गोपेश रोहित उद्घाटन किया।