पटना। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित वेबिनार सीरीज के चौथे सप्ताह में और सातवें दिन नौवें 10वीं और 11वीं सत्रों का आयोजन किया गया।
बिहार क्रिकेट संघ के बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं गेस्ट लेक्चर देने वाले सभी नामचीन हस्तियों का स्वागत किया और कहा कि आपको इस वेबिनार से आपको काफी फायदा होगा और यह आपके परफॉरमेंस को प्रभावित करेगा।
भारत के प्रख्यात स्पोर्ट्स आयुर्वेदाचार्य डाक्टर ओंकार राजीव बिल्गी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की आप भाग्यशाली हैं कि आपकी संस्था पूरे भारतवर्ष में पहली संस्था है जो इस सेगमेंट के वेबिनार का आयोजन कर रही है।
खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन और इंजरी मैनेजमेंट के लिए आयुर्वेद का सहारा लेने के लिए कहा ताकि आपका फिजियोलॉजी और वाइट एलइडी मेंटेनर है और किसी तरह के डोपिंग टेस्ट में किसी केमिकल के न प्राप्त होने से आपके प्रदर्शन और आपके कैरियर पर कोई प्रभाव न पड़े।
उन्होंने कहा कि विश्व के अच्छे एथलीट्स और कई इंटरनेशनल प्लेयर का नाम लिया कि वह स्पोर्ट्स आयुर्वेदा एक्सपर्ट से अपनी सारी दिनचर्या फिक्स कर आते हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप उन चीजों का ज्यादा सेवन करें। सत्र को श्री निशांत दयाल और सौरव कुमार ने मॉडरेट किया।
स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि गेंदबाज, बल्लेबाज, विकेटकीपर, विकेटकीपर बल्लेबाज, फिल्डर, स्पिनर, तेज गेंदबाज और सभी प्लेयर को अपने लिए स्पेशलाइज्ड ड्रिल करने चाहिए और उसका कंप्लीटेड डाटा खुद से भी मेंटेन करना चाहिए और अपने स्ट्रैंथनिंग एंड कंडीशनिंग कोच, फिजियो, ट्रेनर एवं कोच से हर वक्त उस पर राय विचार करनी चाहिए और अपने डेटा में इंप्रूवमेंट का रिकॉर्ड रखना चाहिए
रामजी श्रीनिवासन ने कहा बिहार क्रिकेट संघ बहुत ही शानदार काम कर रहा है जो सभी विधाओं के टॉप क्लास लोगों को वेबिनार में बुलाकर खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को संबोधित करा रहा है।
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस वेबिनार में वसीम जाफर का शानदार स्वागत हुआ। वसीम जाफर ने खिलाड़ियों को से कहा कि सिर्फ अपने लक्ष्य को देखें, बाकी कुछ मत देखो। आप इतना करो जो तुमको टॉप ऑफ द वर्ल्ड पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने जीवन काल में उतार-चढ़ाव के समय नहीं घबरा कर पूर्ण दुगनी ताकत से अपने को एक्सेल करके फिर अपने फोकस गोल की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
वसीम जाफर जी ने खिलाड़ियों द्वारा पूछे गए प्रश्न को बहुत शालीनता जवाब देते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कई टिप्स दिए।
खिलाड़ियों को उन्होंने कहा शतक बनाने और विकेट लेने की आदत डालिए और अगर आप साथ 70 रन में आउट हो जाते हैं और संतुष्ट हो रहते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी कमजोरी है और आप लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते। आपको 60-70 रन में आउट होने के बाद दुख होना चाहिए और अगले मैच फिर से उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करना चाहिए।
इस वेबिनार का संचालन करते हुए प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा जी ने बताया बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष द्वारा एवं कार्यकारिणी द्वारा सहयोग से यह सब संभव हो पाया है और उन्होंने नामचीन हस्तियों को लाने के लिए निशांत दयाल को भी धन्यवाद दिया।