पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले अंडर-25 मेंस टीम के सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वैसे प्लेयरों का लिस्ट भी पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने जारी किया है जो पहले बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है और वे अंडर-25 का ट्रायल देने के लिए योग्य हैं।
अनमोल बोनी, शशि आनंद, अपूर्वा आनंद, हर्ष राज, पीयूष कुमार सिंह, प्रकाश बाबू, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, मलय राज, सूरज कश्यप, विक्की आनंद, रिषभ राकेश।