पटना। बीसीए के द्वारा राज्य के पांचों जोन में 13-14 दिसम्बर को सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। यह ट्रायल बीसीसीआई के द्वारा मुश्ताक़ अली टी 20 मैच कराये जाने की संभावनाओं को देखते हुए यह ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टुर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जोन के ट्रायल स्थल पर बीसीए से नामित चयनकर्ताओं के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। श्री सिंह ने आगे बताया कि ओपन ट्रायल स्थान के लिए स्थानीय पदाधिकारी ही संयोजक की भूमिका में रहेंगे।
ईस्ट जोन ( जमूई, बांका, खगड़िया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया) के लिए ट्रायल स्थल पूर्णिया में होगा, हरिओम झा को ईस्ट जोन का संयोजक बनाया गया है। उनका सम्पर्क नम्बर – 99344 68640 है।
नोर्थ जोन (मुजफ्फरपुर, सुपौल, समस्तीपुर, बेगुसराय, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी ) का ओपन ट्रायल बेगुसराय में होगा और हरि शंकर राय को संयोजक बनाया गया है, उनका सम्पर्क नम्बर 9955644582 है।
वेस्ट जोन (सीतामढी, शिवहर, वेस्ट चम्पारण , ईस्ट चम्पारण , सारण, सिवान, गोपालगंज) का ट्रायल स्थल मोतिहारी में होगा, जहां ज्ञानेश्वर गौतम को संयोजक बनाया गया है। उनका सम्पर्क नम्बर 700426414 है।
सेंट्रल जोन (जहानाबाद, पटना, मुंगेर, नालंदा, नवादा, लखीसराय शेखपुरा वैशाली) का ट्रायल वैशाली में होगा, जहां परविंदर सिंह जी को संयोजक बनाया गया है। सम्पर्क नम्बर 9430483405 है।
साउथ जोन (रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया) का ट्रायल गया में होगा, जहां पुलष्कर जी को संयोजक बनाया गया है। संपर्क नम्बर 9934615053 हैं। साउथ ज़ोन का ट्रायल 14 दिसंबर को होगा।
बीसीसीआई के सीनियर वर्ग के मैचों में विगत वर्ष जिन खिलाड़ियों ने भाग लिया है, उनका ट्रायल पटना में आयोजित होगा, जिसे सेंट्रल ज़ोन के लिए बनने वाले दूसरे टीम में शामिल किया जाएगा। इसमें जिनकी आयु U-23 से ऊपर हो गई है, उन्हे भी शामिल किया जाएगा.
ट्रायल की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। श्री सिंह ने बताया कि सभी जिला के पदाधिकारियों के द्वारा नामित खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने दिया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को मूल आधार कार्ड (एकछाया प्रति के साथ) और दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ के फोटो के सहित ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना है।






