बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित सीनियर अंतर जिला सुपर लीग 2022-23 के दूसरे दिन गया टीम के पहली पारी के 209 रनों जवाब में पहले दिन के 109 रन एक विकेट के नुकसान से आगे खेलते हुए रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की टीम मैच के दूसरे दिन कुल 97 ओवर में 310 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की टीम ने गया टीम पर 101 रनों की बढ़त बना ली।
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की टीम की ओर से बल्लेबाजी में वैभव ने 82 रन, चिरंजीवी ठाकुर ने 75 रन, आलोक कुमार ने 56 रन, प्रतीक ने 38 रन, विकास रंजन ने 24 रन बनाए।
गया की ओर से गेंदबाजी में पुरुषोत्तम व मुकेश ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिया। कौशर इमाम ने 2 विकेट, मंगल व रोहित ने क्रमशः एक-एक विकेट झटका।
101 रनों की बढ़त के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी गया की टीम दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना चुकी थी। बल्लेबाजी में मंगल 12 रन व रंजन 8 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। सोमवार को मैच का आखिरी दिन है।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर आशीष सिन्हा (पटना) व संजय सिंह उर्फ़ मुरार (पटना) थे। स्कोरर शिवम कुमार, डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे। पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के हिमांशु राय थे।
मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमरेश कुमार, सचिव प्रो मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, डॉ विश्वनाथ, हेड कोच मो हसन खान, आलोक कुमार, मो मेहताब मेहंदी, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडे, राहुल यादव, करूण सिंह आदि मौजूद थे।



