गुलाब बाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग(हेमन ट्रॉफी के सुपर लीग) में आज रेस्ट ऑफ सीमांचल बनाम रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन के बीच तीसरे और अंतिम दिन का खेल हुआ।आज सचिन कुमार सिंह नाबाद 147 रन और प्रशांत श्रीवास्तव नाबाद 3 रन से आगे खेलने के लिए उतरे। दिन के पहली गेंद पर शतकवीर सचिन कुमार सिंह (136गेंद,17चौका,4छक्का=147रन) को अहसान और शिशिर साकेत ने रन आउट करके रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन को सातवां झटका दिया। टीम को आठवां झटका 315 रन पर राज सिंह नवीन ने जितेंद्र कुमार(1गेंद=0रन) को बोल्ड करके दिया। नवाँ झटका 332 रन पर अमोद यादव(16 गेंद,2चौका=9रन) के रूप में लगा,जिसे वाचस्पति ने पगबाधा आउट किया।रेस्ट ऑफ वेस्टर्न को आखिरी झटका भी वाचस्पति ने ही दिया,उन्होंने लोकेश कुमार(30गेंद,1चौका=6रन) पगबाधा आउट किया।टीम का स्कोर 344/10हुआ।
रेस्ट ऑफ सीमांचल की तरफ से राज सिंह नवीन ने 12 ओवर में दो मेडन के साथ 35 रन देकर 3 विकेट, श्रवण कुमार 10 ओवर में दो मेडन के साथ 51 रन देकर तीन विकेट और वाचस्पति ने एक 11 ओवर में 75 रन देकर दो विकेट झटके।
पहली पारी के आधार रेस्ट ऑफ सीमांचल को 79 रन का बढ़त मिला। रेस्ट ऑफ सीमांचल की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत शिशिर साकेत और राजा बाबू ने किया। 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका राजा बाबू के रूप में लगा। राजा बाबू(14गेंद,1चौका=8रन) को बादल मनोज कनौजिया और लोकेश कुमार ने रन आउट किया। वही टीम को दूसरा झटका 27 रन पर विकेटकीपर अभिषेक कुमार के रूप में लगा। अभिषेक कुमार(12गेंद=1रन) को बादल मनोज कनौजिया ने बोल्ड किया।रेस्ट ऑफ सीमांचल को तीसरा झटका अहसान(37गेंद,2चौका=11रन) के रूप में मिला। अहसान को प्रशांत श्रीवास्तव ने पगबाधा आउट किया। चौथा विकेट 139 रन पर आकिब रजा(79गेंद,2चौका=10रन) का गिरा जिसे सकीबुल गनी ने विकेटकीपर ओम प्रकाश सिंह के हाथों कैच करवाया।
पांचवा विकेट शिशिर साकेत (146गेंद,9चौका,7छक्का=96रन) का गिरा जो अपने शतक से 4 रन दूर रह गए, जिसे प्रशांत श्रीवास्तव ने लोकेश कुमार के हाथों कैच कराया।144रन पर छठा झटका कप्तान श्रमण निग्रोध(17गेंद,1चौका=1रन) के रूप में लगा, जिसे सकीबुल गनी ने विकेटकीपर ओमप्रकाश सिंह के हाथों कैच करवाया।199 रन पर सातवां विकेट गेंदबाज जितेंद्र कुमार ने सकिबुल गनी के हाथों कैच करवाकर सतीश कुमार (47गेंद,5चौका,2छक्का=42रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।213 रन पर टीम का आठवां विकेट सकीबुल गनी ने विकेटकीपर ओमप्रकाश सिंह के हाथों अभिषेक कुमार बाबू(17गेंद=3रन) को आउट किया। 213 पर ही सकीबुल गनी ने वाचस्पति को बोल्ड कर नवां झटका दिया और इसी के साथ रेस्ट ऑफ सीमांचल ने दूसरी पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी।
रेस्ट ऑफ वेस्टर्न की तरफ से सकीबुल गनी ने15.5 ओवर में 3 मेडन के साथ 40 रन देकर 4 विकेट और प्रशांत श्रीवास्तव ने 20 ओवर में 9 मेडन के साथ 41 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
293 रन का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन खेल समाप्त होने तक 4 रन पर दो विकेट खो दिया और यह मैच ड्रा रहा। वेस्टर्न के दोनों विकेट राज सिंह नवीन प्राप्त किया।
प्लेयर ऑफ द मैच सीमांचल के शिशिर साकेत को दिया गया जिसे मोहम्मद नैयर अली और सुधांशु शेखर पिंटू के हाथों सम्मानित किया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल शाहिद अख्तर,बेगूसराय और सुमित कुमार सिंह,समस्तीपुर थे जबकि आब्जर्वर के रूप में शिवाशीष चक्रवर्ती थे।
डिजिटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थे।
पीच क्यूरेटर देवी शंकर थे और ब्रॉडकास्ट पार्टनर सुशांत ब्लास्टर थे।
वेस्ट ऑफ सीमांचल के मैनेजर प्रिंस सिंह और रेस्ट ऑफ वेस्टर्न के मैनेजर राजू यादव थे।
इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चेयरमैन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलेपर कमिटी के सदस्य पंकज कुमारी, पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम,पीडीसीए उपाध्यक्ष डॉक्टर पी के सिंह,पीडीसीए के संयुक्त सचिव विजय कुमार,पीडीसीए कोषाध्यक्ष मंजीत राज, मो नैयर अली,अभिषेक ठाकुर, निशांत सहाय, विजय भारती, रोहित,सौरभ,अयान असर,पप्पू कुमार,मो इरशाद और मिडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।