पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही बीसीए सीनियर क्रिकेट के सुपर लीग के पूल बी के अंतर्गत गया और दरभंगा के बीच खेला गया बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया।
इस मैच में दरभंगा ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 273 रन पर ऑल आउट हो गई। गया ने अपनी पहली पारी में 92.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 260 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 37 ओवर में चार विकेट पर 95 रन बनाये।
दरभंगा की टीम तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के 29.3 ओवर में दो विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया और 75.4 ओवर में 273 रन बना कर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन त्रिपुरारी केशव ने अपना शतक पूरा किया। त्रिपुरारी केशव ने 175 गेंद में 14 चौका की मदद से 114 रन की पारी खेली। अल्तमिश ने भी 63 रन का योगदान दिया। गया की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 114 रन देकर 6 विकेट चटकाये।
186 रन के लक्ष्य के जवाब में गया की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में चार विकेट पर 95 रन बनाये। मंगल महरौर ने 64 रन का योगदान दिया।
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा पहली पारी : 47.5 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट, गया पहली पारी : 92.4 ओवर में 260 रन पर ऑल आउट
दरभंगा दूसरी पारी : 75.4 ओवर में 273 रन पर ऑल आउट त्रिपुरारी केशव 114,आयुष लखौरिया 33, अल्तमिश 63, बसावन 19, मयंक 14, सुभाष 14, गया गेंदबाजी : आशुतोष अमन 6/114,मुकेश 1/15, गौरव शर्मा 2/90
गया दूसरी पारी : 37 ओवर में चार विकेट पर 95 रन, मंगल महरौर 64,कौसर 11, सुभाष 1/29, मयंक 1/47