32 C
Patna
Tuesday, October 22, 2024

BCA Shyamal Sinha U-16 Inter District Tournament : मिथिला जोन में शिवहर चैंपियन

बेगूसराय, 15 जून। बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के मुकाबले में मधुबनी और शिवहर ने जीत हासिल की।

मधुबनी ने सीतामढ़ी को 131 और शिवहर से सुपौल को 39 रन से पराजित किया।

मिथिला जोन में शिवहर की टीम 9 अंक लेकर बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर रहते हुए जोन चैंपियन बनी। दरभंगा की टीम दूसरे, सुपौल तीसरे, मधुबनी चौथे और सीतामढ़ी की टीम पांचवें नंबर पर रही।

मधुबनी बनाम सीतामढ़ी
मधुबनी की टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करते 40 ओवर में 9 विकेट पर 268 रन बनाये। प्रियांत ने 82 रन और सार्थक ने 63 रन बनाए। सीतामढ़ी की ओर से रिशु ने 5 विकेट और उज्जवल ने 2 विकेट लिए। सीतामढ़ी की टीम 27 ओवर में 10 विकेट पर 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दरभंगा की ओर से चंदन ने 3 विकेट, उज्जवल ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांत को दिया गया गया। अंपायर के रूप में शाहिद अख्तर और चंदन थे और स्कोरर के रूप में रामकुमार और अंशु कुमार थे।

संक्षिप्त स्कोर
मधुबनी : 40 ओवर में 9 विकेट पर 268 रन, प्रियांत 82,उत्तम भारद्वाज 17,आयुष राज 48, सार्थक कुमार झा 63, आकाश कुमार मानस 23,अतिरिक्त 28, समन कुमार 1/56, उज्ज्वल कुमार 2/68, रिशु कुमार 5/52

सीतामढ़ी : 26.3 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट मोहम्मद अफजल आलम 34, अतिकुर रहमान 16, चितरंजन कुमार 31, अतिरिक्त 27,उज्ज्वल राज 3/26, चंदन कुमार 3/45, कुमार संघर्ष सिद्धि 1/13, सापेक्ष संजय 3/9

शिवहर बनाम सुपौल
इस मैच में टॉस शिवहर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 37.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाये। निकेश कुमार 65, दीपांशु राज ने 55, कान्हा ने 33 रन बनाये। सुपौल की ओर से राजनंदन पोद्दार ने 7, यशवर्धन ने 2, अरमान नैयर ने 1 विकेट चटकाये।

जवाब में सुपौल की टीम 37.3 ओवर में 225 रन पर ऑल आउट हो गई। अरमान नैयर ने 105 रन की शानदार पारी खेली। शिवहर की ओर से आदर्श कुमार ने 4, विवेक आनंद ने 2 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
शिवहर : 37.1 ओवर में 264 रन पर ऑल आउट निकेश 65,विवेक आनंद 13, दीपांशु राज 55, कान्हा 33,प्रिंस कुमार 11, वरेयम पांडेय 13, अतिरिक्त 61,राजनंदन पोद्दार 7/41, यश वर्धन 2/34, अरमान नैयर 1/40

सुपौल : 37.3 ओवर में 225 रन पर ऑल आउट अरमान नैयर 105, रजनीश कुमार 14, सौरभ कुमार 15, विक्की कुमार सिंह 27, अतिरिक्त 27,इकबाल अली 1/35, विवेक आनंद 2/35, आदर्श कुमार 4/34, रोहन राय 2/23, दीपांशु राज 1/5

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights