Monday, July 28, 2025
Home बिहारक्रिकेट BCA Senior Men’s Cricket Training Camp 6 अगस्त से, प्लेयर्स लिस्ट जारी

BCA Senior Men’s Cricket Training Camp 6 अगस्त से, प्लेयर्स लिस्ट जारी

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में लगेगा कैंप

by Khel Dhaba
0 comment
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाले बीसीए अंडर-19 ट्रेनिंग कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची।

पटना, 24 जुलाई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सत्र 2025-26 में होने वाले घरेलू मैचों में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन और बेहतर परफॉरमेंस के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसके लिए आगामी 6 अगस्त से सीनियर मेंस, अंडर-23 मेंस और अंडर-19 मेंस आयु वर्ग का ट्रेनिंग कैंप पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में लगाया जायेगा। सीनियर मेंस कैंप BCA Senior Men’s Cricket Training Camp 2025 Patna में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस शिविर में खिलाड़ियों को फिटनेस, कौशल (स्किल्स), इंडोर अभ्यास, योग और फील्डिंग से संबंधित विभिन्न सत्रों में भाग लेना होगा।

इस चयन प्रक्रिया के लिए यह नियम लागू होंगे

2024-25 सत्र में अपने आयु वर्ग में बिहार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ी स्वत: 2025–26 सत्र के राज्य स्तरीय शिविर में शामिल माने जाएंगे।

2024-25 सत्र में हाल ही में संपन्न इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में अपने आयु वर्ग में भाग न लेने वाले किसी भी खिलाड़ी पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

“बॉलर की खोज” कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों को भी उनके आयु वर्ग के अनुसार इस शिविर में समायोजित किया जाएगा।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी खिलाड़ी द्वारा पंजीकरण के समय प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़, जानकारी या विवरण किसी भी स्तर पर झूठे, भ्रामक, जाली या गलत पाए जाते हैं, तो उस खिलाड़ी पर दो वर्षों का प्रतिबंध लगाया जाएगा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे मामलों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, अनुशासनहीनता अथवा बिना किसी वैध कारण एवं पूर्व सूचना के अनुपस्थिति को लापरवाही की श्रेणी में माना जाएगा, और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि उक्त सूचना में किसी भी प्रकार का संशोधन या बदलाव आवश्यक होगा, तो उसे पृथक रूप से BCA की आधिकारिक वेबसइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

ज़रूर, मैं आपको दोनों छवियों से खिलाड़ियों की सूची को टेबल फ़ॉर्मेट में हिंदी में देता हूँ।

पुरुष सीनियर टीम के खिलाड़ियों की सूची

क्रम संख्या नाम ज़िला
1 सकीबुल गनी ईस्ट चंपारण
2 बिपिन सौरभ (wk) औरंगाबाद
3 आयुष लोहारिका (wk) दरभंगा
4 सरमन नीग्रोथ (wk) पूर्णिया
5 पीयूष कुमार सिंह पटना
6 कुमार रजनीश पटना
7 राघवेंद्र प्रताप बांका
8 सचिन कुमार सिंह गोपालगंज
9 हिमांशु सिंह बांका
10 नवाज़ खान शेखपुरा
11 आमोद यादव गोपालगंज
12 मंगल महरौर गया
13 आशीष कुमार पटना
14 अंकित सिंह कटिहार
15 अल्तामिश अली अशरफ दरभंगा
16 अतुल प्रकाश बेगूसराय
17 भास्कर दुबे पूर्णिया
18 विकास चौधरी गोपालगंज
19 सूरज यादव सहरसा
20 गुपिल राय कैमूर
21 पुनीत यादव (vk) बांका
22 अभिषेक बाबू पूर्णिया
23 अर्णव किशोर नालंदा
24 मयंक कुमार दरभंगा
25 शुभम राज रोहतास
26 अभिनव सिंह पटना
27 प्रशांत श्रीवास्तव गोपालगंज
28 ठाकुर देवाशीष मुजफ्फरपुर
29 खालिद आलम कटिहार
30 हिमांशु तिवारी वेस्ट चंपारण
31 विकास पटेल कैमूर
32 सौरभ कुमार चौबे बक्सर
33 भानु कुमार भागलपुर
34 पीटर मरांडी कटिहार
35 विकास कुमार झा मधुबनी
36 प्रशांत कुमार सिंह सारण
37 आदर्श कुमार पाण्डेय नवादा
38 सचिन कुमार भागलपुर
39 राजेश कुमार झा सीतामढ़ी
40 कुंदन वर्मा नालंदा
41 वाचस्पति पूर्णिया
42 विशाल मुजफ्फरपुर
43 हर्षित आनंद (Wk) खगड़िया
44 अभिषेक श्रीवास्तव सीवान
45 साकिब हुसैन गोपालगंज
46 बिपुल कृष्णा सीतामढ़ी
47 बंसीधर अरवल
48 मंजीत कुमार शेखपुरा
49 हेमंत सिंह मधेपुरा
50 इचानंदु पाण्डेय वेस्ट चंपारण
51 गोपी किशन जेहानाबाद
52 रोशन कुमार यादव शेखपुरा
53 अमरजीत राय शेखपुरा
54 अनिरुद्ध कौशिक शेखपुरा
55 अश्विनी कुमार कटिहार
56 गौरव जोशी शेखपुरा
57 बासुकीनाथ भागलपुर
58 पटेल विकास कुमार मधेपुरा
59 सोनू कुमार गुप्ता सीवान

इसे भी पढ़ें : लीजिए आ गया BCA Under-19 Cricket Camp 2025 के लिए प्लेयरों की लिस्ट

इसे भी पढ़ें : BCA Men’s Under-23 Cricket Camp के लिए प्लेयरों की लिस्ट जारी

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights