बेगूसराय, 13 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा 14 अप्रैल यानी रविवार से बीसीए सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। ग्रुप जी के मुकाबले बेगूसराय में खेले जायेंगे। बेगूसराय में मुकाबला बरौनी फर्टिलाइजर ग्राउंड पर आयोजित होगा। पहला मुकाबला जमुई बनाम बेगूसराय होगा।
टूर्नामेंट की तैयारयों को लेकर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि ग्रुप जी में कुल 6 टीम भाग ले रही हैं।
इस ग्रुप में मेजबान बेगूसराय के अलावा भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर और लखीसराय की टीम शामिल है। सभी टीम को पांच-पांच लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। मुकाबले 1 मई तक खेले जायेंगे। मैचों के लिए दो टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
ग्रुप जी के मैचों का कार्यक्रम
14 अप्रैल : बेगूसराय बनाम जमुई
15 अप्रैल : मुंगेर बनाम बांका
16 अप्रैल :भागलपुर बनाम बांका
18 अप्रैल : भागलपुर बनाम लखीसराय
19 अप्रैल : भागलपुर बनाम बेगूसराय
20 अप्रैल : मुंगेर बनाम लखीसराय
21 अप्रैल : मुंगेर बनाम जमुई
22 अप्रैल : मुंगेर बनाम बेगूसराय
23 अप्रैल : बांका बनाम लखीसराय
24 अप्रैल : बेगूसराय बनाम बांका
27 अप्रैल : बांका बनाम जमुई
28 अप्रैल : भागलपुर बनाम जमुई
29 अप्रैल : भागलपुर बनाम मुंगेर
30 अप्रैल : जमुई बनाम लखीसराय
1 मई : बेगूसराय बनाम लखीसराय
इस अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार को बनाया गया है। बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, टीम मैनेजर प्रतीक भानु, दानिश आलम, विश्वजीत कुमार, मुरारी कुमार, राम विनीत शरन मौजूद थे।