पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने सौरभ गांगुली के अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करते हुए कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली अपने समय में बहुत ही निडर खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने कई बार भारत को मुश्किल दौर से बाहर निकाल मैच को जिताया है। अभी पूरे भारत को दादा की जरूरत है। सौरभ दादा जल्द ही ठीक होकर हम सब के बीच होंगे।
गौरतलब है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद शनिवार को यहां वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जाती है।
Also Read :बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली दक्षिण कोलकाता स्थित बेहाला में अपने निवास में सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे जहां अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह अचेत हो गए जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने बताया था कि पूर्व कप्तान का एंजियोग्राम किया गया है। स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली इस समय अस्पताल में हैं।
साथ ही बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, मीडिया मैनेजर संतोष झा,सचिव प्रवक्ता राशिद रौशन समेत बिहार के सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने भी सौरभ दादा के सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

