28 C
Patna
Friday, April 26, 2024

BCA सचिव ने कहा-कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक स्थगित, अब 3 जनवरी को होगी

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की द्वितीय बैठक जो संविधान के नियमावली के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत बीसीए सचिव अमित कुमार द्वारा 14 दिनों के अंतराल में 3 जनवरी 2023 को आहूत की गई थी। लेकिन बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी बीसीए सचिव द्वारा उक्त आहूत बैठक को सहमति प्रदान करते हुए तिथि में परिवर्तन कर पुनः तिथि निर्धारित करते हुए अपने घर के सामने गोल्डन सनराइज होटल में 30 दिसंबर 2022 को आहूत करने का असंवैधानिक व अनाधिकार नोटिफिकेशन वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया था और कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सभी सदस्यों को ईमेल के माध्यम से सूचित भी किया गया।

बीसीए के मानद सचिव अमित कुमार ने बताया कि बीसीए अध्यक्ष का सम्मान करते हुए आज मैं बीसीए अध्यक्ष द्वारा असंवैधानिक आहूत बैठक में भी कुछ शिकायत और सोशल मीडिया में प्रकाशित अन्य प्रकार की शिकायतों को देखते हुए कुछ शिकायतकर्ताओं व कर्मचारियों को संविधान की धारा (18) के अन्तर्गत (डी. ई. एस.) के तहत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को न्यायालय के विवाद से बचाने हेतु कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के समक्ष सुनवाई कर निपटारा करने हेतु बुलाया था। जिसकी सूचना माननीय अध्यक्ष को दे दी गई थी और उनकी ओर से कोई आपत्ति व्यक्त नहीं की गई थी। जब मैं पूर्व निर्धारित समय और तिथि के अनुसार मीटिंग स्थल पर पहुंचा तो पूर्व के एजेंडा में पूर्व के विवाद को देखते हुए इस मीटिंग की वीडियोग्राफी हेतु वीडियोग्राफर को साथ लाया तो कुछ लोगों वीडियोग्राफर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था । फिर मैंने पुलिस प्रशासन कि सहायता से वीडियोग्राफर को अंदर लाया और मीटिंग की कार्यवाही प्रारंभ करने से पहले लगभग निर्धारित समय से डेढ़ घंटे बाद तक इंतजार करने के बाद कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के शेष पदाधिकारियों का आगमन नहीं हुआ तो फोन से बात करने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने फोन नहीं उठाया।

इस बैठक में मेरे अलावा बीसीए के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल एवं अन्य विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया। चुकी मेरे द्वारा पूर्व से हीं अपने अधिकार के तहत प्रोसीडिंग रजिस्टर की मांग की जा रही थी जो आउटगोइंग कमेटी से आज तक प्राप्त नहीं हुआ । तो मेरे द्वारा बीसीए की नए कार्यवाही पंजी के साथ आज कि मीटिंग को प्रारंभ किया गया।

इस बैठक में बीसीए अध्यक्ष महोदय का शामिल नहीं होना ऐसा लगता है कि शायद उनकी तबीयत काफी खराब था। क्योंकि उनके घर के सामने उन्हीं के इच्छा अनुसार हीं आज मीटिंग आयोजित की गई थी वहां भी नहीं आए तो मीटिंग की कोरम के अभाव में आज की बैठक स्थगित कर मेरे द्वारा पूर्व से निर्धारित कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 3 जनवरी 2023 को पुनः आहूत करने का फैसला किया है।

विदित हो की इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के द्वारा नामित पुरुष एवं महिला प्रतिनिधि कनफ्लिक्ट आफ इंटरेस्ट में होने के कारण बीसीए द्वारा तथा हमारे माध्यम से स्वीकृत नहीं किया गया और एजी बिहार को भी मेरे माध्यम से अपना प्रतिनिधि नामित करने हेतु अनुरोध किया गया है। परंतु अभी तक नॉमिनेशन की सूचना मुझे प्राप्त नहीं हुई है। आज के बैठक की कार्यवाही मेरे द्वारा अपने अधिकार के तहत नए प्रोसीडिंग रजिस्टर पर दर्ज किया गया है।

इस मीटिंग की सूचना जिला पदाधिकारी, आईजी रजिस्ट्रेशन, पुलिस प्रशासन को अपुष्ट प्राप्त खबरों के आधार पर मीटिंग में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए मैंने पूर्व में सारी तैयारी कर ली थी। जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास मौजूद है बैठक संबंधित किसी प्रकार की अन्य भ्रामक खबरें अगर आती है तो मैं तथ्यों के साथ खंडन करने के लिए तैयार हूं। इसलिए आज के इस बैठक में कोरम नहीं पूरा होने के कारण इस बैठक को स्थगित करते हुए 3 जनवरी 2023 को पुनः कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक आहूत की जाएगी।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights