30 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

BCA Senior Men’s Cricket Tournament जोन बी : शिवम व आदित्य के शतक, मुजफ्फरपुर विजयी

मुजफ्फरपुर, 25 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन बी के मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने सीतामढ़ी को 212 रनों के विशाल अंतर से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।

25 अप्रैल यानी गुरुवार को एनआईसीए कपरपुरा के मैदान पर खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 376 रनों का विशाल योग खड़ा किया। शिवम और आदित्य कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अपने शतक पूरा किए।

शिवम और आदित्य के बीच 270 रनो की साझेदारी हुए। शिवम ने 152 रनो की बेहतरीन पारी खेली वहीं आदित्य ने भी शानदार 123 रन बनाए। शिवम ने 17 चौके और 5 गगन चुम्बी छक्के लगाए वही आदित्य ने 14 चौके एवं 2 छक्के लगाए। इन दोनों के अलावे चिरंजीवी ने 20,अंकित ने 20 एवम अतुल प्रियंकर ने नाबाद 24 रन बनाए।

गेंदबाजी में सीतामढ़ी के तरफ से रोहित ने 3, एवम माधव ने 2विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।


जवाब में खेलने उतरी सीतामढ़ी की पूरी टीम 43 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीतामढ़ी के तरफ से कुणाल ने 43, प्रियांशु ने 27 एवं प्रफुल्ल ने 29 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

मुजफ्फरपुर की तरफ से नमन पाराशर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं देवाशीष को दो, मोहित, विशाल एवं रवि को एक-एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई।

आज के मैन ऑफ द मैच शिवम एवं आदित्य को संयुक्त रूप से जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष निशांत नीरज एवं संजय कुमार वर्मा के द्वारा दिया गया।

इसके पूर्व समाज सेवी विजयस कुमार एवं जेनेक्स क्रिकेट अकादमी के मनीष ओझा को जिला क्रिकेट संघ द्वारा सम्मानित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 50 ओवर में 5 विकेट पर 376 रन, चिरंजीवी कुमार ठाकुर 20, अंकित कुमार सिंह 20, आदित्य कुमार 123, शिवम कुमार 152, अतुल प्रियंकर नाबाद 24, अतिरिक्त 24, माधव सिंह 2/77, रोहित कुमार 3/53.

सीतामढ़ी : 43.3 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट प्रफुल्ल कुमार 29, मृत्युंजय कुमार 16, अनिकेत कुमार 19, प्रियांशु कुमार 27, कुणाल श्रीवास्तव 43, अतिरिक्त 11,मोहित कुमार 1/34, विशाल राज 1/32, ठाकुर देवाशीष 2/10, नमन सिंह पराशर 5/36, रवि कुमार 1/27

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights