Friday, April 18, 2025
Home Slider बालक U-16 TW3 Medical Test के लिए बीसीए ने जारी किया लिस्ट

बालक U-16 TW3 Medical Test के लिए बीसीए ने जारी किया लिस्ट

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीए

पटना, 25 अगस्त। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने TW3 Medical Test के लिए बालक अंडर-16 प्लेयरों का लिस्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार पहली सूची के शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों को 27 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे तक बीसीए कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए सूचित किया जाता है और दूसरी सूची के खिलाड़ियों को 28 अगस्त 2024 को बीसीए कार्यालय में निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा।

मेडिकल टेस्ट के लिए दो सूची जारी की गई है। पहली सूची में 74 प्लेयरों का नाम है जबकि दूसरी सूची में 50 प्लेयरों का नाम है। पहली सूची वाले का 27 अगस्त को जबकि दूसरी सूची वाले का 28 अगस्त को टेस्ट होगा।

  1. डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
  2. पिछले 3 वर्षों की स्कूल मार्कशीट
  3. बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  4. पीवीसी आधार कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. कैंसिल चेक
पहले लिस्ट के प्लेयर्स

आयुष कुमार-गया
विकास कुमार-औरंगाबाद
निशु कुमार यादव-जमुई
आदर्श राज-गया
मोहित कुमार-नालंदा
पुष्पम राज (बेगसूराय)
निकेश कुमार (शिवहर)
लक्ष्य प्रकाश-नालंदा
अनमोल सिंह-औरंगाबाद
अनुकूल कुमार-जहानाबाद
अनमोल कुमार-पटना
शाश्वत वत्स (समस्तीपुर)
दीपांशु-जमुई
अभिषेक राज-गया
कुशदेव प्रसाद सिंह-मुजफ्फरपुर
सूर्यांश तिवारी-कैमूर
प्रीतम राज-गया
उत्तम भारद्वाज-मधुबनी
प्रियांशु कुमार यादव-समस्तीपुर
विनीत चौधरी-बांका
मधुरंजन पांडेय-ईस्ट चंपारण
अयान शोएब-किशनगंज
अरमान नैयर-सुपौल
मृणाल सिंह-सहरसा
मो सालिक-पूर्णिया
पीयूष कुमार-पटना
किशन मुरारी-मुजफ्फरपुर
रोहित पांडेय-पटना
रवि राज-सुपौल
सन्नी गिरि-जहानाबाद
दीपू कुमार-रोहतास
इशु कुमार-नवादा
सार्थक कुमार झा-मधुबनी
प्रियंत कुमार-मधुबनी
राजवीर आनंद-मुजफ्फरपुर
कृष कुमार-अररिया
उत्कर्ष आनंद-खगड़िया
अनिमेष राज-सीवान
यश राज-अरवल
दीपांशु राज-शिवहर
सिद्धार्थ राठौर-ईस्ट चंपारण
राजवीर रोहित शर्मा-गया
आयुष शर्मा-मधेपुरा
राजा कुमार-गया
मणिकांत-ईस्ट चंपारण
हासिर नेजाम-दरभंगा
अभिषेक कुमार-वेस्ट चंपारण
आनंद यादव-कटिहार
अभिजीत सिंह-बांका
ओंकार कुमार-मधेपुरा
राज पांडेय-नवादा
नेहाल कुमार-मुंगेर
यश वर्धन-सुपौल
सुमित कुमार-जमुई
अमन दिनेश कुमार-खगड़िया
अंकित कुमार-नालंदा
विक्रांत कुमार-समस्तीपुर
महफूज कादरी-दरभंगा
प्रिंस ठाकुर-जहानाबाद
विवेक आनंद-शिवहर
चंदन कुमार-मधुबनी
आदित्य कुमार सिंह-भोजपुर
कार्तिक पांडेय-पटना
विशाल सत्यम कुमार-औरंगाबाद
आशीष कुमार-शेखपुरा
आरव राज-भागलपुर
मोहम्मद कैफ-पूर्णिया
मोहम्मद कैश आलम-ईस्ट चंपारण
अयांक-पूर्णिया
राज कमल-जहानाबाद
विनीत कुमार-नालंदा
हर्ष वर्मा-बेगूसराय
अभिनव कुमार-मुंगेर
करण यादव-लखीसराय

दूसरे लिस्ट के प्लेयरों की सूची

पवन भारद्वाज-गया
सुमन कुमार-समस्तीपुर
अनमोल विश्वास-मुंगेर
आदित्य कुमार-बक्सर
आशीष गुप्ता-जमुई
अहसान खान-पूर्णिया
आयुष राज-मधुबनी
विक्रम कुमार-नवादा
शिवम कुमार-ईस्ट चंपारण
लेक्यूल्लाह-बेगूसराय
अंकित राज-दरभंगा
श्वेताम कुमार-समस्तीपुर
अमित कुमार-भोजपुर
नीरज कुमार-पटना
किशन कुमार-बेगूसराय
जितेश कुमार-कटिहार
विक्की कुमार गुप्ता-रोहतास
अनुज कुमार-मधेपुरा
पीयूष तिवारी-सारण
उत्सव कुमार-अरवल
रेहान असलाम-सारण
आदित्य जायसवाल-वेस्ट चंपारण
अरसलान शाहिद-कटिहार
मो अफजल आलम-सीतामढ़ी
प्रेम-वैशाली
जयंत राज-वैशाली
अभिनव सिन्हा-पटना
विशाल कुमार-शिवहर
सत्यम सिंह-ईस्ट चंपारण
राज मणि-बेगूसराय
आदर्श कुमार-शिवहर
रिशू कुमार-सीतामढ़ी
बब्लू कुमार-मुजफ्फरपुर
विराज कुमार-भागलपुर
भास्कर आनंद-लखीसराय
सागर सक्सेना-बांका
रौनक कुमार-अररिया
डारेन राजा-पूर्णया
राजनंदन पोद्दार-सुपौल
सत्यम राज-वैशाली
युवराज कुमार-गोपालगंज
समन कुमार-सीतामढ़ी
दानिश अंसारी-कैमूर
अर्जुन कुमार-औरंगाबाद
अंकित कुमार-कैमूर
रितेश कुमार-सीवान
मोहित कुमार-भोजपुर
रोहन राय-शिवहर
प्रिंस रोहित कुमार-खगड़िया
सैयद मोहम्मद आरिफ-सीवान

खबर अभी अपडेट हो रही है

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights