पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने भारतीय क्रिकेट लीजेंड सह भारत को पहला विश्व कप क्रिकेट खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिलदेव को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए के मुख्य सलाहकार गोपाल बोहरा, क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, बीसीए के खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) अमिकर दयाल, खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) कविता राय, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन सोना सिंह, बीसीएल के संयोजक ओम प्रकाश तिवारी, बीसीए के प्रवक्ता व अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष संजय सिंह, वित्त समिति के अध्यक्ष रवि किरण, संयोजक सुनील दत्त मिश्रा, सदस्य अजीत कुमार शुक्ला समेत संघ के अन्य पदाधकारियों ने भी पूर्व भारतीय कप्तान कपिलदेव के जन्म दिवस पर ह्यदय से आभार प्रकट करते हुए बधाई व असीम शुभकामनाएं दी है।
बीसीए के पदाधिकारियों ने पूर्व ऑलराउंडर भारतीय कप्तान कपिलदेव के जन्मदिवस पर अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि इस महान हस्ती ने भारतवासियों का मान बढ़ाया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कपिलदेव भारतीय इतिहास के चमकता सितारा हैं और देश को उन पर गर्व है।