सिरदला (नवादा), 16 मार्च। नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार के हाईस्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर 17 मार्च से शुरू होने वाले बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट मगध जोन के मुकाबले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले नवादा जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के मगध जोन में मेजबान जिला के अलावा तीन अन्य जिला नालंदा, शेखपुरा और गया की टीमें हिस्सा लेंगी। ग्रुप की टॉप टीम क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। उद्घाटन मुकाबला शेखपुरा और नालंदा के बीच खेला जायेगा।
तैयारियों की समीक्षा नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी एवं सचिव मनीष आनंद के द्वारा कर ली गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रतिनियुक्ति अंपायर भी नवादा पहुंच चुके हैं जबकि कल के मुकाबले के लिए दोनों टीम नवादा पहुंच चुकी है।
मगध ज़ोन के सफल आयोजन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, अजय कुमार, राजेश कुमार, निशांत कुमार, अजीत पांडेय आदि लगातर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।