जहानाबाद, 16 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जहानाबाद जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। पाटलिपुत्र जोन में खेल रही जहानाबाद टीम का पहला मैच 17 मार्च को पटना के खिलाफ खेला जायेगा। पाटलिपुत्र जोन के मुकाबले वैशाली जिला के बिदुपुर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जायेगा। टीम का कमान सौरभ कुमार को सौंपी गई है। उपकप्तान दीपू शर्मा होंगे।
टीम इस प्रकार है-
सौरव कुमार (कप्तान)
दीपू शर्मा (उपकप्तान)
ऋषभ रंजन (विकेट कीपर)
छोटू कुमार (विकेट कीपर)
कुमार श्रेय
विनीत रावत
संजीव कुमार
इशांत रंजन
कुमार शुभम
आदर्श लाल
स्वराज राठौर
आकाश राज
आयुष नंदन
रौशन कुमार
कृष साहनी
प्रतीक कुमार
कोच : मनोज खातेकर
मैनेजर : संतोष कुमार
ट्रेनर: आर्यन रूपक