बेगूसराय, 16 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होने वाले बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट सेंट्रल जोन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि सेंट्रल जोन में कुल 5 जिलों की टीम शामिल है। मेजबान बेगूसराय के अलावा सहरसा, सुपौल, खगड़िया और समस्तीपुर की टीम शामिल है। इन सभी टीमों के बीच लीग का मुकाबला 27 मार्च तक खेला जाएगा। सभी टीम को अपने ग्रुप में 4 लीग मैच खेलने होंगे।
शेष नॉकआउट का मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा।
सेंट्रल जोन का उद्घाटन मुकाबला 17 मार्च यानी सोमवार को सुपौल और खगड़िया के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, मुकेश कुमार पप्पू, भानु कुमार, विश्वजीत कुमार, शोभित कुमार, दानिश आलम, मुरारी कुमार, गोपाल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
सेंट्रल जोन के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
17 मार्च – सुपौल बनाम समस्तीपुर
18 मार्च – सुपौल बनाम सहरसा
19 मार्च – खगड़िया बनाम सहरसा
21 मार्च – समस्तीपुर बनाम खगड़िया
22 मार्च – बेगूसराय बनाम समस्तीपुर
23 मार्च – सुपौल बनाम खगड़िया
24 मार्च – सुपौल बनाम बेगूसराय
25 मार्च – समस्तीपुर बनाम सहरसा
26 मार्च – बेगूसराय बनाम सहरसा
27 मार्च – बेगूसराय बनाम खगड़िया