बेगूसराय, 7 मार्च। आदर्श पराशर (40 रन 4 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत समस्तीपुर ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया पर 37 रन की जीत हासिल की।
इस टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में समस्तीपुर की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि खगड़िया की 3 मैचों में दूसरी हार है।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए मुकाबले में खगड़िया ने टॉस जीता और समस्तीपुर को बैटिंग का न्योता दिया।
समस्तीपुर की शुरुआत खराब रही। सलामी बैटर हरप्रीत सिंह और संतोष कुमार सस्ते में आउट हुए। इसके बाद बदरे आलम, राम सुरेश सूरी, आलोक कुमार, आदित्य कुमार और आदर्श पराशर ने अच्छी और सूझबुझ भरी बैटिंग कर समस्तीपुर का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन पहुंचाया।
समस्तीपुर की ओर से बदरे आलम ने 35,राम सुरेश सूरी ने 35, आलोक कुमार ने 30,आदित्य कुमार 44,आदर्श पराशर ने 40,पुज्जवल यादव ने नाबाद 17 और फिरोज अफजल ने नाबाद 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बने।
खगड़िया की ओर से मोहम्मद मोज अहमद ने 3,कुंदन निषाद ने 2, सचिन, कुणाल और विश्वप्रिय ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदर्श पराशर (40 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हसन और दिलीप झा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे। 8 मार्च को अगला मुकाबला समस्तीपुर और बेगूसराय के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
समस्तीपुर : 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन, बदरे आलम 35, राम सुरेश सूरी 35,आलोक कुमार 30,आदित्य कुमार 44,आदर्श पराशर 40, पुज्ज्वल पांडेय नाबाद 17,मोहम्मद फिरोज अफजल नाबाद 16, अतिरिक्त 23, मोहम्मद मोज अहमद 3/42,कुंदन निषाद 2/36,सचिन तोमर 1/54, कुणाल 1/28,विश्व प्रिय 1/23
खगड़िया : 45.1 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट भारत कुमार 28,हर्षित आनंद 10,केश्वर विशाल 42,विश्व प्रिय 32,गोलू कुमार 21,सचिन तोमर 20, प्रतीक वत्स 15,अतिरिक्त 34, आदर्श पराशर 4/35, सुमन कुमार 3/26,फिरोज अफजल 1/23,आलोक कुमार 1/29, दिलेश्वर चंदन 1/42