पटना, 17 जून। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट के सुपर लीग में पटना बनाम मुजफ्फरपुर मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पटना को तीन और मुजफ्फरपुर को एक अंक दिया गया।
पटना ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 579 रन बना कर घोषित कर दी थी। मुजफ्फरपुर की पहली पारी में सभी विकेट खोकर 250 रन बनाये। फॉलो खेलते हुए दूसरी पारी में अंतिम दिन की खेल समाप्ति तक 39 ओवर में चार विकेट पर 88 रन बनाये।
मैच के अंतिम दिन मुजफ्फरपुर की टीम चार विकेट पट 122 रन से आगे खेलना प्रारम्भ किया और 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चन्द्र प्रकाश ने 10 रन, शिवम कुमार ने 4 रन, आदित्य कुमार ने 5 रन और विकास रंजन ने 20 रन, अतुल्य प्रियंकर ने 37 रन, अभिनव आलोक ने 29 रन, अमन कुमार ने 11 रन, विशाल राज ने 28 रन, देवांग मिश्रा ने 17 रन बनाये। अंकित कुमार सिंह जो 44 रन बनाकर चोटिल हो गए थे उन्होने शानदार अर्धशतक 61 रन बनाए।
पटना की ओर से अभिनव सिंह ने 6 विकेट तो सूरज कश्यप और उत्कर्ष कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
पहली पारी में 329 रन से पिछड़ने के बाद मुजफ्फरपुर की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी, कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया और चार विकेट 88 रन पर आउट हो गए। दूसरी पारी में मुजफ्फरपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित ने 8 रन, चन्द्र प्रकाश ने 6 रन, आदित्या कुमार ने 15 रन तथा विकास रंजन ने 21 रन बनाये। पटना की ओर से सूरज कश्यप ने 2 विकेट तथा अभिनव और अनिमेष ने 1-1 विकेट लिए। मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
