मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को 13 रनों से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए जिसमें राजहर्ष ने 34, आयुष कुमार ने 30 एवं शिव प्रकाश निराला ने 23 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
वही संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हिमांशु अनमोल और दिवाकर भारती ने तीन-तीन विकेट लिये वही देव कुमार ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।
जवाब में खेलने उतरी संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 34 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें तरुण ने 24 हिमांशु ने 24 सचिन ने 23 एवं रूपक ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
गेंदबाजी में बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से मनीष ने 3 विकेट, हामिद ने दो विकेट, विक्की ने एक एवं अमृतांशु ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।