शेखपुरा। शिवम आर्य मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एस के आर कॉलेज ग्राउंड बरबीघा में बिहार क्रिकेट एकेडमी (पटना) और बरबीघा क्रिकेट क्लव (शेखपुरा) के बीच खेला गया। बरबीघा ने बिहार क्रिकेट एकेडमी (पटना) को 60 रन से हराया।
बरबीघा ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला किया। बरबीघा ने निर्धारित 30 ओवर खेल कर 266 रन 6 विकेट खो कर बनाये। बरबीघा की ओर से सचिन ने 103 रनों की सानदार परी खेली। अंशुमान ने 48, राज वर्मा ने 34, विक्की सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। पटना के शिवम 2, एस प्रताप, हिमांशु को एक-एक विकेट मिला।
बिहार क्रिकेट एकेडमी (पटना) ने 27.4 ओवर में सभी विकेट खोकर ही 206 रन बनाये। शिवम कुमार ने 103 रन, कैप्टन एस प्रताप 29 रन बनाए। बरबीघा के लक्ष्मण राज के 3, बालमुकुंद (मेंटॉस) को 3 विकेट,अनुज, सूरज को एक-एक विकेट मिला। बरबीघा के सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।