बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्व. अखिलेश्वर कुमार, स्व. डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा व स्व.विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग का छठे दिन खेले गए मुकाबले में बरौनी क्रिकेट क्लब, तेघड़ा क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
आरकेसी मैदान बरौनी
इस ग्राउंड पर बरौनी क्रिकेट क्लब बनाम मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम 33वें ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से दुर्गेश ने शानदार 67 रनों की पारी खेली। वही ओपनिंग करने आए सनी ने 37 रनों की पारी खेली। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से गुड्डू ने तीन और अमन ने दो विकेट झटके।
जवाब में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम 37 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मटिहानी नगर की ओर से सर्वाधिक रन गुड्डू ने 79 और गोलू ने 27 रनों का योगदान दिया। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए निधि ने तीन और भरत ने दो विकेट झटके। इस तरह से बरौनी क्रिकेट क्लब ने मटिहानी नगर को 31 रनों से हराया। शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए दुर्गेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फटलाइजर मैदान
इस ग्राउंड पर तेघड़ा क्रिकेट क्लब बनाम विष्णुपुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। तेघड़ा क्रिकेट क्लब ने बिशनपुर क्रिकेट क्लब को 25 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 161 विकेट खोकर बनाई। तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराग ने 54 और लालू ने 22 रन बनाए। बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से मानव ने तीन और हर्ष ने दो विकेट झटके।
दूसरी पारी में उतरी विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की टीम खेलते हुए मात्र अपने छह विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन आदित्य ने 55 और आयुष ने 25 रन बनाए। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराग ने दो और समीर ने 1 विकेट झटके। शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए अनुराग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार, नीतीश कुमार, वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, रणवीर कुमार, निराला कुमार, मो इमरान, राजीव कुमार, शोभित कुमार, प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे।



