गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग में बरौली क्रिकेट क्लब ने भोरे क्रिकेट क्लब को 9 रन से पराजित किया।

मांझा ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बरौली क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 30 ओवर में बरौली क्रिकेट क्लब ने छह विकेट पर 201 रन बनाये। जवाब में भोरे क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से 3 विकेट चटकाने वाले खालिद आलम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
बरौली क्रिकेट क्लब : 30 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन, राज कुमार 10, रोहित कुमार 11,प्रिंस सिंह 16,आदित्य कुमार 35,रेयाज आलम 58, साहिल सिंह नाबाद 35, अतिरिक्त 34, पुनीत मिश्रा 1/30,इम्तियाज 1/17,अंकित कुमार सिंह 1/ 29, विकास कुमार रजक 1/45

भोरे क्रिकेट क्लब : 30 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन, अमित कुमार शर्मा 11, इम्तियाज 50, दीपांशु राय 8, पुनीत मिश्रा 6, अंकित कुमार सिंह 47, विशाल यादव नाबाद 31,अतिरिक्त 36, अनुपम गुप्ता 2/42,नियाज अनवर 1/29,अमन पटेल 2/43,खालिद आलम 3/33