31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

BANvAFG : अफगानिस्तान ने बांग्लोदश में पहली बार जीती वनडे सीरीज

चटगांव। सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (145) और इब्राहीम ज़ादरान (100) के शतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को बांग्लोदश को 142 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

अफगानिस्तान ने बांग्लोदश के सामने 332 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बंगलादेश 189 रन पर ऑलआउट हो गयी।

अफगानिस्तान ने बांग्लोदश में पहली बार वनडे सीरीज जीती है। यह घरेलू सरज़मीन पर पिछली 10 एकदिवसीय शृंखलाओं में बांग्लोदश की केवल दूसरी हार है। इससे पहले इंग्लैंड ने उसे मार्च 2023 में 2-1 से हराया था।

बांग्लोदश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन गुरबाज़-ज़ादरान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 256 रन की विशालकाय साझेदारी करके मेज़बान टीम के हौसले पस्त कर दिये। गुरबाज़ ने अपने एकदिवसीय कैरियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 125 गेंद पर 13 चौकों और आठ छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 145 रन बनाये। ज़ादरान ने चौथा वनडे सैकड़ा जमाते हुए 119 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के सहित 100 रन की पारी खेली।

दोनों बल्लेबाज़ों ने अफगानिस्तान के लिये एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की। आने वाले बल्लेबाज़ अंतिम ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन यह साझेदारी अफगानिस्तान को 50 ओवर में 331/9 के स्कोर तक पहुंचाने के लिये काफी थी।

यह स्कोर अंततः बांग्लोदश के लिये बहुत बड़ा साबित हुआ। मेज़बान टीम के लिये विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 85 गेंद पर छह चौके लगाकर 69 रन बनाये, लेकिन उन्हें किसी जोड़ीदार का साथ नहीं मिला। बांग्लोदश के पांच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 11वें नंबर के बल्लेबाज़ इबादत हुसैन के रिटायर हर्ट होने के बाद मेज़बान टीम की पारी 189/9 के स्कोर पर समाप्त हो गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights