लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग में बालूमाथ रॉयल्स ने रॉक स्टार को 8 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच बुधवार को एलसीसी ब्लू तथा बालूमाथ रॉयल्स के बीच जिला खेल स्टेडियम में होगा।
दूसरा सेमीफाइनल मैच बालूमाथ रॉयल्स तथा रॉक स्टार के बीच खेला गया। रॉक स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 107 रन पर ही ढेर हो गयी। श्रावण महली ने 31, विकास पांडेय ने 21 तथा कृष्णा दुबे ने 18 रन का योगदान दिया।
बालूमाथ रॉयल्स की ओर से राजेश ने 3, इमरान, नीतीश तथा शीत ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी बालूमाथ ने दो विकेट खोकर 110 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। विकास कुमार ने नाबाद 50, राजा बाबू ने 28 तथा शिव चौधरी ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। रॉक स्टार की ओर से अतुल तथा रवि ने एक-एक विकेट चटकाए।
मैच के अंपायर लवकुश कुमार तथा जितेंद्र कुमार थे,जबकि स्कोरिंग शुभम कुमार ने की। मैन ऑफ द मैच बालूमाथ रॉयल्स के विकास कुमार को पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सत्येंद्र कुमार ने दिया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, धीरज पासवान, साजन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।