बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में बलिया क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया। गुलसन (55 रन और 2 विकेट) को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बलिया क्रिकेट क्लब के कप्तान गुलशन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बलिया क्रिकेट क्लब की तरफ से गुलशन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाए। आशीष ने 55 रन का योगदान दिया। बलिया क्रिकेट क्लब की टीम 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 280 रन बनाने में सफल रही। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से भाष्कर कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किया।


जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से अविनाश ने सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 25.1 ओवर में 10 विकेट पर 88 रन ही बना सकी। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद अजहर अली शाबरी ने 3-3 वहीं रौशन बिट्टू और गुलशन ने 2-2 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच गुलशन को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राज नयन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
- एलपी वर्मा एंड अरुण सिंह मेमोरियल Veterans One Day फाइनल क्रिकेट 6 जुलाई को
- आरबीएनवाईएसी ने जीता PDCA Senior Division Cricket League का खिताब
- बिहार के तीन कबड्डी प्लेयरों का Youth Asian Games के लिए इंडिया कैंप में सेलेक्शन
- बिहार Under-17 State Football चैंपियनशिप के कार्यक्रम घोषित
- जिंदगी की असली समझ हमें गुरु से मिलती है
- पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज